राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर रघुवीर महाविद्यालय भिखारीपुर कला  के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वयंसेवकों में सुमन एवं रागिनी ने सरस्वती वंदना, फलक एवं सुजाता पटेल  ने स्वागत गीत, प्रस्तुत किया।  जन्नत एवं सुमन ने संकल्प गीत एवं वंदना तथा नेहा ने लक्ष्य जीत की सुंदर प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर से व्यक्ति में सेवा भाव जागृत होता है । आप अपने स्तर से देश व समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस शिविर से समूह की आवश्यकता तथा उपयोगिता का ज्ञान होता है। विशेष शिविर के प्रतिदिन के कार्य दिवसों में बच्चे स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम से घर-घर जाकर लोगों को उनकी समस्याओं को जानकर समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित कर सकते हैं। बच्चों के द्वारा शराबबंदी नाटक पर बहुत बढ़िया प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें प्रिया पांडे डिंपल आज छात्रों ने अभिनय कर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजू शुक्ला ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के योगदान की भूरि - भूरि प्रशंसा की।इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अश्वनी कुमार के द्वारा की गई इस अवसर पर प्रीति चौबे अनिल गौतम रवि कुमार शिल्पा जया डॉक्टर शारदा सिंह डॉक्टर मयंक तिवारी आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशिष्टता एवं भव्यता प्रदान की।इसी क्रम में श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय, सुजानगंज में चल रहे  राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनके अंदर राष्ट्र प्रेम, समाज के प्रति निष्ठा, त्याग की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य लाल बिहारी तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सात दिनों तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी इंदु प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक विनोद कुमार त्रिपाठी, शिवानंद चौबे, जितेंद्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment