नदी की खुदाई व बांध बाधने के कार्य में अनियमिता से ग्रामीणों में आक्रोश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नदी की खुदाई व बांध बाधने के कार्य में अनियमिता से ग्रामीणों में आक्रोश

#DRS NEWS 24Live
नदी की खुदाई व बांध बाधने के कार्य में अनियमिता से ग्रामीणों में आक्रोश
जौनपुर :साहू जयप्रकाश गुप्त:सदर विधानसभा अंतर्गत संदहा रेलवे क्रॉसिंग  से, सोंगर सरहद तक बेसों नदी की खुदाई व बंधा बाधने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।मवई गाँव में मिट्टी खुदाई का कार्य कराया जा रहा है।धन का बन्दरबांट करने की नीयत से बीच-बीच में मानक विहीन कार्य

कराते हुए काम फाइनल कर दिया गया है।इस ठीकेदार को न तो शासन का भय है न ही प्रशासन की।ग्रामीणों ने ऐसे ठीकेदारों की जांच करते हुए कठोर कार्यवाही की  मांग कर रहें हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment