जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव निवासी छगनलाल सोनी को छेदी लाल वर्मा ने ग्राम सभा इमामपुर की तरफ से पैरवी करने पर गोली से मारने की धमकी दी। छगनलाल सोनी द्वारा ग्राम सभा की तरफ से पैरवी करने डीएम कोर्ट गए हुए थे जहां पर छेदीलाल वर्मा व सुजीत वर्मा पहले से मौजूद था और वहीं डीएम कोर्ट के बगल छगनलाल सोनी को ग्राम सभा की तरफ से पैरवी करने को मना किया जब छगनलाल सोनी द्वारा उसकी बात मानने से इनकार किया गया तो भविष्य में जान से मारने की धमकी देने लगा। छगनलाल सोनी ने बताया कि भूमाफिया छेदीलाल वर्मा व सुजीत वर्मा द्वारा बंजर की जमीन आराजी नंबर 130 नया नंबर 260 व आराजी नंबर 144 नया नंबर 264 आराजी नंबर 127 नया नंबर 265 पर प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा है। बंजर की जमीन को 1975 में तहसीलदार द्वारा आदेश दिया गया था कि आराजी नंबर 130 नया नंबर 260 आराजी नंबर 144 नया नंबर 264 से 49 का की नोटिस वापस ली जाती है तथा आराजी नंबर 130 नया नंबर 207 आराजी नंबर 144 नया नंबर 264 को ग्राम सभा में निहित की जाती है। अभी हाल ही में तहसीलदार द्वारा 1975 के आदेश को पूरा न दिखाकर तथ्यों को छुपाकर केवल 49 क की नोटिस वापस ली जाती है दिखाया गया जिसके बाद छगनलाल सोनी अपनी गुहार डीएम कोर्ट के यहां लगाई है और 1975 वाला पूरा आदेश पढ़ने की गुहार लगाई है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment