आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा इब्राहिमपुर तथा दूसरी ग्राम सभा भूखली के नाम से जाना जाता है आपको बताते चलें कि इस दोनों ग्राम सभाओं में इस तरीके का कार्य कराया जा रहा है जैसे अपने पुश्तैनी कार्य को कराया जा रहा हो इस ग्राम सभा के प्रधान ऐसे हैं कि ग्राम सभा के विकास के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे ग्रामसभा प्रधानों को समाज की जरूरत है जैसा कि गांव के लोगों ने बताया कि काफी विगत वर्षों से जो कार्य नहीं किया जा सका किसी कारणवश उस कार्य को पूरा करने में ग्राम सभा प्रधान मनोज कुमार यादव ग्राम सभा प्रधान इब्राहिमपुर तथा ग्राम सभा प्रधान भूखली शैलेश कुमार द्वारा कार्य कराया जा रहा है वह काफी सराहनीय है हम ग्रामसभा के लोग ऐसी उम्मीद नहीं रखते थे फिर भी ऐसा कार्य करने वाला प्रधान इन दोनों ग्राम सभाओं में पैदा हो गया है कि जो कार्य विगत वर्षों से किसी कारणवश नहीं हो सका उस कार्य को करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं कार्य को विकास का दिशा दे रहे हैं ग्राम सभा प्रधान इब्राहिमपुर ग्राम सभा प्रधान भुखली दोनों ग्राम सभा के प्रधानों ने विकासखंड पवई मे नाम रोशन करने का कार्य किया है जो कि ग्रामसभा की जनता से बयां सुनने को मिलता है जैसे अगर हम कार्य की बात करें तो आप हमारे ही ग्राम सभा भुखली में देख लीजिए जिस तरीके का पंचायत भवन बना हुआ है उस तरीके का पंचायत भवन आजमगढ़ पूरी डिस्ट्रिक्ट में नहीं देखने को मिलेगा ऐसा गांव की जनता ने बताया वहीं पर इब्राहिमपुर प्रधान की भी बड़ी प्रशंसा देखने को वह सुनने को मिल रही है कोई ऐसा महीना नहीं होता जिस महीने में ग्राम सभा प्रधान इब्राहिमपुर नए कार्य का निर्माण ना किए हैं जो भी कार्य विगत वर्षों से किसी कारणवश नहीं पूर्ण हो पाया था उस कार्य को पूर्ण करने में अपना जी जान लगाते हुए मनोज कुमार यादव प्रधान इब्राहिमपुर ने उस कार्य को पूरा करने का काम किया है जैसा कि गांव के लोगों ने बताया राम अचल यादव के घर से लेकर रामकिशोर यादव के घर तक काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था जो कि बारिश के मौसम में आने जाने में काफी समस्या बनी रहती थी उस कार्य को पूरा करने में ग्राम सभा प्रधान मनोज कुमार यादव का पूरा पूरा सहयोग रहा और उन्होंने 2 मीटर चौड़ा लगभग 100 मिटर लंबाई का खड़ंजा इन्होंने लगवा दिया जिसमें ग्राम सभा का विकास इसी तरीके से होता रहा तो भविष्य में ऐसे प्रधान को हराने वाला कोई पैदा ही नहीं हुआ
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment