प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात महत्मा गांधी के जीवन संघर्षों पर विस्तार से चर्चा किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महत्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे वह स्वच्छता के समर्थक थे हम सभी को गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए आज ही शास्त्री की जयंती भी मनाई गई उनके प्रारंभिक जीवन के संघर्षों को याद किया गया उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। विद्यालय के शिक्षक डॉ बृजेश कुमार यादव ने गांधी व शास्त्री के संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई।जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा महापुरुषों की झांकी निकाली गई प्रभात फेरी में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment