मुस्लिम कायस्थ समाज को जोड़ने के लिए गाव मे रखी गयी मीटिंग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मुस्लिम कायस्थ समाज को जोड़ने के लिए गाव मे रखी गयी मीटिंग

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुस्लिम कायस्थ समुदाय को जोड़ने और उनके विकास को लेकर जनाब इमदाद अहमद साहब द्वारा पंवर गांव प्रयागराज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनाब कमरुल हसन सिद्दीकी साहब ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनाब शहाब हन्फी साहब को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम कायस्थ समाज को शिक्षा और उसके विकास को लेकर सुझाव दिये गये। इसका विस्तार कैसे किया जाए साथ ही लोगों को किस तरह से मदद की जाय इस पर विस्तार से चर्चाएं हुई। कार्यक्रम के आयोजक जनाब इमदाद अहमद साहब से कहा की एक ऐसा फंड बनाया जाये जिससे किसी के घर मे अनहोनी होने पर उसके परिवार की मदद की जा सके। जनाब कमरुल हसन सिद्दीकी साहब ने कहा कि उनकी भी इच्छा थी कि इस तरह की संस्था बनायी जाये और बड़ी ही जिम्मेदारी से इस काम को आगे बढ़ाया जाये। जनाब हाजी मुख्तार अहमद साहब जो कि मीटिंग मे सबसे वरिष्ठ थे उन्होंने सभी मुस्लिम कायस्थ, हिन्दु मुस्लिम, एवं समाज के सभी लोगों की भलाई और उनकी तरक्की के लिए दुआ की।
ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की नीव जनाब अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीक़ी साहब ने अपने दोस्तों के साथ 2010 में रखी। इन 13 सालों मे अब तक ऑफलाइन 20000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है।
आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन के नाम से अब तक व्हाट्सप्प पर 54 ग्रुप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज और यूट्यूब पर चैनल भी है जिसके द्वारा विश्वभर में 12 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ा जा चुका है और लोगों को जोड़ने का काम जारी है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम कानूनी सलाहकार टीम मैरिज ब्यूरो रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा चुका है। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 10 सालो से गरीबो को राशन बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद रक्तदान मुफ्त शिक्षा आदि का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर जनाब अशफाक अहमद सिद्दीकी साहब जनाब कमरुल हसन सिद्दीकी साहब जनाब हाजी मुख्तार अहमद साहब जनाब शहाब हन्फी साहब जनाब इमदाद अहमद साहब, जनाब मोहम्मद जमाल सिद्दीक़ी साहब जनाब आफ़ताब अहमद साहब जनाब इम्तियाज अहमद साहब जनाब सफात अहमद साहब जनाब रुखसार अहमद साहब जनाब अब्दुल रहमान साहब जनाब मोहम्मद गौस साहब जनाब अली अहमद साहब जनाब मोबीन अहमद साहब इत्यादि लोग शामिल रहे। साथ ही इस तरह के आयोजन के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment