जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी ने अपने चौंतिसवें जन्मदिन पर लगवाए चौंतिस पेड़ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी ने अपने चौंतिसवें जन्मदिन पर लगवाए चौंतिस पेड़

#DRS NEWS 24Live

सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:पर्यावरण प्रेमी व जिला पंचायत सदस्य इन्द्रपाल चौधरी ने बढ़ते तापमान प्रदूषित वातावरण को देखते हुए अपने चौंतीसवें जन्म दिवस पर केक ना काटकर चौंतिस आम के पेंड लगावाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया।
   अपने जन्मदिन के अवसर पर  चौधरी ने बताया कि आज जिस तरह तापमान में बढ़ोतरी हो रही है व प्रदूषण फैल रहा है।यदि हम भारतीय युवा इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आगे चलकर भविष्य में भयानक परिणाम भुगतने होंगे।हम अपनी धरती से पानी व अन्य पेड़ पौधे फल हवा आदि ग्रहण करते हैं,तो हमारा भी परम कर्तव्य है कि अपनी धरती को संरक्षित करें।
   आज हम सब इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कि भारत के कई बड़े शहर अत्यधिक प्रदूषण व गिरते जलस्तर का सामना कर रहे हैं। दूसरा सबसे बड़ा कारण जंगलों व पेड़ों  का तेजी से कटना है।हमारे पूर्वजो जो भी पेड़ लगा गए थे उन्ही पेड़ों से हम अब तक जिंदा हैं। परन्तु सोचने वाली बात यह है,कि हम भारतीय युवा कितने धरा प्रेमी हैं।
   उन्होंने कहा कि मैं भारतीय युवाओं से निवेदन सहित अपील करता हूं कि सभी युवा साथी हर वर्ष एक एक पेड़ जरूर लगाएं। चौधरी ने गांव के ही चौंतिस लोगों को चौंतिस आम के पेड़ देकर उनको लगाने के लिए प्रेरित किया।
   इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रहलाद कुमार कनौजिया एडवोकेट,प्रमोद दीक्षित, संबारू मौर्य श्रीकृष्ण जायसवाल रामरतन भार्गव विजय, दिनेश, सूर्यपाल भारती रामभूषण गुप्ता रतिराज मौर्य रामआसरे सुन्दर लाल निर्मल कुमार संतोष कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment