मन में विश्वास टीबी हारेगा देश जीतेगा एक दिन : सीएमओ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मन में विश्वास टीबी हारेगा देश जीतेगा एक दिन : सीएमओ

#DRS NEWS 24Live

जौनपुर गौरीशंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ के कार्यालय पर  बदलापुर क्षेत्र के गोद लिए गए 105 क्षयरोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया। कम्युनिटी सपोर्ट टू टीबी पेशेंट कार्यक्रम के तहत हुए इस आयोजन में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह के हाथों उन्हें यह किट दी गई। समिति की ओर से इस शिविर का आयोजन क्षयरोगियों को न्यूट्रीशनल किट एवं वोकेशनल सपोर्ट के लिए था। इस दौरान सीएमओ ने 'मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, टीबी हारेगा, देश जीतेगा एक दिन' गीत गाकर क्षय उपचाराधीनों का उत्साह बढ़ाया
   उन्होंने कहा कि इस समय क्षयरोग का पूरी तरह से उपचार संभव है। क्षयरोगी ठीक होकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बदलापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय दूबे ने क्षयरोगियों से कहा कि समय से दवा लेकर तथा दवा का कोर्स पूरा कर क्षयरोगी पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं। स्वस्थ होने के लिए जरूरी है कि कोर्स पूरा होने तक दवा बंद नहीं की जाए। इस दौरान पोषणयुक्त खाने का पूरा ध्यान रखें। डॉक्टर की सलाह लेते रहें। शत-प्रतिशत ठीक होने की संभावना है
   ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह ने कहा कि हम सभी 2025 तक देश को क्षयमुक्त बनाने के अभियान में जुड़े हैं। इसमें सभी की भूमिका है। जिन लोगों का उपचार चल रहा है वह दवा खाकर स्वस्थ होकर इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं साथ ही आसपास के लोगों में किसी में टीबी के लक्षण दिखें तो उन्हें जांच कराने और पुष्ट होने पर उपचार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा कर आप स्वस्थ होंगे, फिर बदलापुर क्षेत्र स्वस्थ होगा और ऐसे ही 2025  तक देश स्वस्थ हो जाएगा
   क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ सुशील अग्रहरि ने क्षयरोग के लक्षण बताते हुए लोगों को सावधान किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को 15 दिन से ज्यादा समय तक खांसी आ रही है, शाम को बुखार हो जा रहा है, सीने में दर्द या मुंह से खून आ जाने के लक्षण दिखें तो उसमें क्षयरोग होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस समय जनपद में 5,393 क्षयरोगी पंजीकृत हैं। 4,272 का उपचार चल रहा है। जनपद में क्षयरोगियों के ठीक होने का प्रतिशत 85 प्रतिशत है। 1.13 करोड़ रुपए क्षय उपचाराधीनों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। जनपद में निक्षयमित्र के रूप में पंजीकृत 25 संस्थाएं उन्हें न्यूट्रीशनल और वोकेशनल सपोर्ट दे रहीं हैं
   वहीं जेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सेठ ने 18 दिसंबर को होने वाली सामूहिक विवाह योजना का लोगों से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के मैदान में होंगा
   संचालन डा अजय कुमार तिवारी ने किया। वहीं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की सांस्कृतिक टीम ने गीतों के माध्यम से लोगों को क्षयरोग के लक्षण और उपचार करने के लिए मिल रही नि: शुल्क सहूलियतों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक वर्मा, एसटीएलएस रमेश यादव, खुदौली डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार उपाध्याय, विजय सिंह, लच्छीपट्टी के प्रधान ऋषि दूबे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment