जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में कारागार का हुआ निरीक्षण। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में कारागार का हुआ निरीक्षण।

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर  कुलदीप कुमार द्वितीय, के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 नवम्बर 2022 को लन्चोपरान्त ’’श्रीमती सुदेश कुमारी’’ न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला कारागार का साप्ताहिक औचक निरीक्षण किया गया।जिला कारागार सीतापुर में किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट, श्रीमती अनामिका सिंह, अपने मासिक औचक निरीक्षण पर पहले से मौजूद थी।
  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुदेश कुमारी,तथा प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती अनामिका सिंह द्वारा, एक साथ सर्व प्रथम जिला कारागार सीतापुर में महिला बैरक का निरीक्षण किया गया।
   उन्होंने सभी महिला बन्दियों से वार्ता की व सभी महिला बन्दियों द्वारा बताया गया कि सभी के पास उनके अपने निजी अधिवक्ता उपलब्ध है। दोष सिद्ध महिला बन्दियों ने भी पूछने पर बताया कि जिला कारागार द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील कराई जा चुकी है। इसके पश्चात किशोर बैरक का भी निरीक्षण किया गया।
  किशोर बैरक में निरीक्षण के दौरान दोनों उपस्थित न्यायाधीश द्वारा उनसे जानकारी ली गयी। आज की दिनांक पर कुल-दस किशोर बन्दी किशोर बैरक में निरूद्ध पाये गये, जिनसे पूछने पर न्यायाधीशों को बताया कि सभी के पास उनके निजी अधिवक्ता है।
  उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में किसी को निःशुल्क विधिक अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सभी मुलाकत के समय अपने परिवार जन से यह पता कर ले कि सभी के अधिवक्ता हैं अथवा नहीं, उसके पश्चात निःशुल्क विधिक अधिवक्ता की मॉग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कर सकते है।
   जिला कारागर सीतापुर में स्थित पाठशाला का भी निरीक्षण किया गया पाठशाला में साफ-सफाई सही पाई गयी। निरीक्षण के दौरान पाठशाला का सायंकाल का भोजन नियमानुसार बनते पाया गया। इसी क्रम में जिला कारागार सीतापुर में स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनो जेल पी.एल. वी. द्वारा विधिक सहायता हेतु तैयार किये गये सभी रजिस्ट्रों की जॉच सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गयी तथा जेल पी.एल.वी. को निर्देशित किया गया कि वह सभी बन्दियों को प्रतिदिन निःशुल्क विधिक जानकारी प्रदान करते रहें।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment