आवास योजना शहरी के लाभार्थीयो का शोशल आडिट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आवास योजना शहरी के लाभार्थीयो का शोशल आडिट

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अर्न्तगत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थीयो से जानी हकीकत दिनाँक 15 जून 2023 को क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र  लखनऊ के सहायक निदेशक अजीत कुमार मिश्र एवं शिवम् तिवारी द्वारा सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत सोशल आडिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आवास योजनाओ के हितग्राहियों की उपस्थिति में योजना से सम्बन्धित पत्रावलियो, आवेंदन पत्र,जमीन से सम्बन्धित कागज, जिओ टैगिंग की फ़ोटोज़ के साथ भुगतान की भी पत्रावलियों आदि का निरीक्षण किया गया।
सोशल ऑडिट की टीम में पार्षद कुसुमलता, परियोजना अधिकारी, डूडा वर्त्तिका सिंह, शहर मिशन प्रबंधक, अंशुमान गौड़ सीएलटीसी, जिला समन्वयक,टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी, सर्वेयर जेई स्वंय सहायता समूह समाजिक कार्यकर्ता एनजीओ सहित सहयोगी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment